In Gurugram, Haryana, AIMIM Chief Asaduddin Owaisi has targeted Prime Minister Narendra Modi in connection with the alleged beating of a man named Lukman by beef guards. Owaisi, while taunting PM Modi's congratulatory message, uses words like compassion and inclusiveness on PM Eid. On the same day, his ideological foot soldiers beat Lukman with a hammer.
हरियाणा के गुरुग्राम में गोमांस के शक में कथित गोरक्षकों द्वारा लुकमान नाम के शख्स पिटाई के मामले में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने शनिवार को बकरीद की बधाई देते हुए करुणा और समावेशी जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. ओवैसी ने कहा कि शनिवार को ही प्रधानमंत्री के वैचारिक फूट सोल्जरों ने लुकमान को हथौड़े से पीटा
#AsaduddinOwaisi #PMModi #Gurugram